मोहला। आकाशीय बिजली गिरने से अंबागढ़ चौकी नगर के समीपस्थ ग्राम मालडोरी में आज अलग-अलग परिवार के दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में दोनों नाबालिक कि घटनास्थल पर ही एक साथ मौत हो गई।
उल्लेखनीय कि दोपहर बाद लगभग 4 बजे के करीब बिजली कड़कने के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, इसी दौरान मालडोगरी गांव मे सारिका कुंजाम पिता रामकुार कुंजाम, उम्र-13 वर्ष तथा संदीप नेताम पिता रुस्तम नेताम, उम्र-12 वर्ष घर के करीब स्थित आम पेड़ के नीचे खेल रहे थे। बारिश शुरू होते ही किसी तरह बच्चे संभल पाते, इसी वक्त अचानक उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। दोनों नाबालिक बच्चों कि घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि हादसे के दौरान चार-पांच बच्चे आम पेड़ के नीचे खेल रहे थे, तभी बिजली गिरने के साथ बारिश शुरू हुई, बिजली गिरने से जहां दो लोगों की मौत हुई, वहीं मृतक संदीप का छोटा भाई भी मामूली रूप से इस हादसे में घायल हुआ है। दोनों आदिवासी मृतक परिवार के माता-पिता किसानी रोजमर्रा की रोजी-मजदूरी से जुड़े हुए हैं। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
घटना के बाद सारिका कुंजाम, संदीप नेताम को तत्काल घटना स्थल से उठाकर अंबागढ़ चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, परंतु तब तक दोनों दम तोड चुके थे।
अंबागढ़ चौकी के मार डोंगरीगांव में दो नाबालिकों के मौत के खबर के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से मोहला माड़िंगपिडिंग पुलिस लाइन के करीब पेड़ और बिजली पोल गिरने से रास्ता प्रभावित हो गया है।
मालडोगरी गांव में कुंजाम परिवार तथा नेताम परिवार के दो-दो छात्रों के एक साथ हुए मौत के बाद परिजनों मे दुखों का पहाड़ टूट गया है, वहीं गांव मे मातम पसरा हुआ है।