राजनांदगांव। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के आगामी 5 नवम्बर 2025 को प्रस्तावित राजनांदगांव प्रवास को लेकर सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी सिलसिले में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य की अध्यक्षता में एएसएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुरक्षाए यातायात, हेलीपेडए पार्किंग तथा अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में महापौर मधुसूदन यादव, कलेक्टर जितेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा एवं एएसएलआर रूपेश कुमार सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपराष्ट्रपति के प्रवास के दौरान सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल की दृष्टि से सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय और सहयोग के साथ कार्य करते हुए अपेक्षाओं के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने बताया कि उपराष्ट्रपति के प्रवास को लेकर जिले में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। हेलीपेड, पेयजल, पार्किंग, रोड मैप, स्वास्थ्य परीक्षण दल, फायर ब्रिगेड, मंच एवं बैठक व्यवस्था की समीक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान आवागमन बाधित न हो, इसके लिए समुचित ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कार्यक्रम में शामिल अन्य लोगों के लिए ड्यूटी पास जारी किए जा रहे हैं।
कलेक्टर ने सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल पर डबल बैरिकेटिंग के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने हेलीपेड, यातायात व्यवस्था और पार्किंग के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
बैठक में कोमल सिंह राजपूत, सौरभ कोठारी, भावेश बैद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, प्रेम प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीएस गजेन्द्र यादव, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ एम. भार्गव, एसडीएम राजनांदगांव गौतमचंद पाटिल, एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोराम, पद्मश्री पुखराज बाफना, अशोक मोदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Wednesday, November 19, 2025
Offcanvas menu
