एक शराबी को इतना मारे की दूसरे दिन अस्पताल हो गई उसकी मौत

Share This :

छुईखदान। रविवार की रात छुईखदान स्थित शराब भट्टी में चखना दुकान चलाने वालों ने खुले आम दादागिरी कर एक शराबी व्यक्ति की इतनी पिटाई कर दी, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गया।
वैसे तो प्रशासन द्वारा चखना दुकान की नीलामी कर दी गई है, लेकिन उनके ऊपर कोई कंट्रोल प्रशासन का नहीं है, कौन आ रहा है, कहां का रहने वाला है, कोई पातासजी नहीं कर रहा, जिसे लेकर चखना दुकान में कार्य करने वाले खुलेआम दादागिरी कर रहे है, जिसका परिणाम सामने देखने को मिल रहा। इस संबंध शराब के शौकीन लोगों ने बताया कि वहां चखना दुकान में समान का रेट पांच-दस गुना रहता है, जिसे लेकर चखना दुकान में ग्राहकों का कहासुनी हो ही जाता है, जिसके पैसा के लेन-देन को लेकर चखना दुकान के गुर्गे खुलेआम दादागिरी कर पैसा वसूलते है। विरोध करने पर मारपीट करने की शिकायत आमजनों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। आज हुए इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है, जिससे क्षेत्र में चखना दुकान वालों के विरुद्ध माहौल बनने लगा है, जो आने वाले दिनों में क्या रूप लेगा वो तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा।
ज्ञात हो रविवार की रात जाहिद खान शराब पीने के लिए शराब दुकान गया था, वहां चखना दुकान वालों के साथ किसी बात लेकर कहासुनी हो गई होगी, जिसे लेकर चखना दुकान के गुर्गों ने जाहिद खान की इतनी पिटाई कर दी कि वो बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसे शराब दुकान में कार्यरत सुरक्षा गार्डों ने 112 में कॉल कर सूचना दी, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान सुबह उक्त व्यक्ति जाहिद खान की मौत हो गई, जिससे बाद इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है। नगर वासियों ने बाहरी व्यक्ति जो खुलेआम दादागिरी कर रहे है, उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 4 निवासी जाहिद खान पिता रहीमुद्दीन खान, उम्र लगभग-35 वर्ष जो रात्रि में शराब दुकान शराब पीने के नाम पर गया हुआ था, जिसकी किसी बात को लेकर वहां पर स्थित चखना दुकान चलाने वालों से बातचीत हो गई, जिसमें चखना दुकान में कार्यरत राकेश नाम के लड़के ने इतना मारा की वह बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसे देखकर शराब भट्टी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड ने स्थानीय पुलिस थाने में 112 नंबर डायल कर सूचना दी कि यहां पर एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है, जिसे पुलिस वालों ने उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया। रात भर उपचार के दौरान सुबह-सुबह उस व्यक्ति जाहिद खान की मौत हो गई, जिसे लेकर क्षेत्र में वातावरण व्याप्त हो गया है।
इस मामले को लेकर यहां पर स्थित नगर वासियों ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई हेतु निवेदन किया है।
पुलिस को जैसे पता चला को रात में जो व्यक्ति घायल था, उसकी मौत हो गई, तो छुईखदान पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए चखना दुकान में कार्यरत व्यक्ति राकेश को सुबह ही धर दबोचा और सीसीटीवी को जप्त कर जानकारी इकठ्ठा किया। शाम को छह बजे के आसपास पोस्टमार्टम कराकर घर वालों को मृतक की बॉडी सौंप दी गई है।