कलेक्टर ने साप्ताहिक जनदर्शन में नागरिकों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना

Share This :

राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट शक्ति कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के दूरस्थ स्थानों से आए नागरिकों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। कलेक्टर डॉ. भुरे ने जनदर्शन में नागरिकों से प्राप्त मांगों एवं समस्याओं के आवेदन पत्र का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में आज डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम केसला निवासी भीखमदास ने मकान क्षतिग्रस्त होने पर क्षतिपूर्ति के लिए राशि प्रदान करने आवेदन किया। कलेक्टर डॉ. भुरे संबंधित आवेदन पर संज्ञान लेते हुए तत्काल एसडीएम डोंगरगांव को नियमानुसार आरबीसी 6-4 के अंतर्गत निराकरण करने निर्देशित किया। इसी तरह डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पेण्डरी निवासी योगदास साहू ने अपने पिता स्वर्गीय बसंत साहू का मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए आवेदन किया। ग्राम पेण्ड्री के ग्रामीणों ने मनरेगा योजना अंतर्गत निर्माण कार्य स्वीकृति के लिए आवेदन किया। घुमका तहसील के ग्राम बहेराभांठा निवासी शंभूराम वर्मा ने नल कनेक्शन, शौचालय और आवास प्रदान करने के लिए आवेदन किया। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम केसला निवासी ओदन साहू ने वृद्धा पेशन के लिए आवेदन किया। जनदर्शन में नक्शा त्रुटि सुधार, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत लाभान्वित करने जैसी मूलभूत आवश्यकताओं एवं गांव के विकास के लिए तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर डॉ. भुरे ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, सीईओ जिला पंचायत सु सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, आयुक्त नगर निगम अतुल विश्वकर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।