रायपुर (नांदगाँव टाइम्स) । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आज आयोजित राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिए गए। इन फैसलों का सीधा असर प्रशासनिक व्यवस्था, संस्कृति, खेल, पर्यटन और युवाओं के कल्याण पर पड़ेगा।

स्थानांतरण नीति 2025 को मिली मंजूरी
कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ शासन की स्थानांतरण नीति 2025 को मंजूरी दे दी है। इसके तहत जिला स्तर पर स्थानांतरण 14 जून से 25 जून तक प्रभारी मंत्री की स्वीकृति से और राज्य स्तर पर विभागीय मंत्री की मंजूरी से होंगे। आवेदन 6 जून से 13 जून तक लिए जाएंगे।नीति के अनुसार, दो वर्ष की न्यूनतम सेवा अनिवार्य होगी। गंभीर बीमारी, अक्षमता या सेवा निवृत्ति से पूर्व के मामलों में विशेष छूट दी जाएगी। अनुसूचित क्षेत्रों से स्थानांतरण के लिए एवजीदार अनिवार्य होगा और सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर जैसे जिलों में रिक्त पदों को भरने का विशेष प्रयास किया जाएगा।
तीसरी श्रेणी के कर्मचारियों में अधिकतम 10% और चतुर्थ श्रेणी में 15% स्थानांतरण की सीमा तय की गई है। सभी स्थानांतरण आदेश ई-ऑफिस के माध्यम से पारदर्शिता के साथ जारी किए जाएंगे।
ग्राम पंचायतों के नामों में बदलाव
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप ग्राम पंचायत दामाखेड़ा का नाम बदलकर “कबीर धर्मनगर दामाखेड़ा” किया गया। इसके अतिरिक्त कवर्धा तहसील के ग्राम गदहाभाठा को “सोनपुर” और बोड़ला तहसील के चण्डालपुर को “चन्दनपुर” नाम दिया गया।
संस्कृति और खेल को मिलेगा बढ़ावा
राज्य में लोक कलाकारों और शिल्पकारों के लिए नवा रायपुर अटल नगर में 10 एकड़ भूमि में “कलाग्राम” की स्थापना का निर्णय लिया गया है। यह केंद्र राज्य की कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करेगा और स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करेगा।
साथ ही, नवा रायपुर में राष्ट्रीय तीरंदाजी अकादमी स्थापित करने के लिए 13.47 एकड़ भूमि खेल विभाग को निःशुल्क आबंटित की गई है।
किफायती आवास नीति को मंजूरी
शहरों में निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को सस्ते भूखंड उपलब्ध कराने के लिए “छत्तीसगढ़ किफायती जन आवास नियम, 2025” को मंजूरी दी गई। इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्थित कॉलोनियों के विकास को बढ़ावा मिलेगा और अवैध प्लॉटिंग पर रोक लगेगी।
युवा रत्न सम्मान योजना का शुभारंभ
राज्य सरकार ने “छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान” योजना शुरू की है, जिसके तहत हर साल एक युवा और एक स्वैच्छिक संस्था को विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसमें नगद पुरस्कार, शॉल, प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
खेल प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए शिथिलीकरण
खेल विभाग में प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान, पटियाला के डिप्लोमा मानदंडों को एक वित्तीय वर्ष के लिए शिथिल किया गया है, जिससे भर्ती प्रक्रिया आसान होगी।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होमस्टे नीति
ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए “छत्तीसगढ़ होमस्टे नीति 2025-30” को स्वीकृति दी गई है। इसके माध्यम से पर्यटकों को गांवों की संस्कृति, कला और जीवनशैली से रूबरू होने का अवसर मिलेगा और ग्रामीण युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।