कौड़ीकसा में खाद्य प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण, एक्सपायरी सामग्रियों को किया गया नष्ट

Share This :

मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशन में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी द्वारा ग्राम कौड़ीकसा में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के साथ ही प्रतिष्ठानों से नमूना लेकर लिया गया। निरीक्षण में देवांगन किराना स्टोर्स, असलम किराना स्टोर्स, खान किराना स्टोर्स, देवांगन किराना स्टोर्स, मंडावी होटल, पटेल होटल, कैलाश ट्रेडर्स आदि प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। सभी प्रतिष्ठानों को साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सागर फ्रूटी, टोस्ट, सूजी तथा आटा एक्सपायरी पाया गया। जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। खाद्य कारोबारियों को भविष्य में एक्सपायरी डेट के सामग्री विक्रय नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया।