राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के मोहड़ वार्ड में बीते 11 जून की रात को रेत तस्करों ने वार्ड वासियों पर गोली चलाई थीण् इस मामले में एक्शन जारी हैए रविवार को राजनादगांव के खनिज अधिकारी प्रवीण चंद्राकर को निलंबित कर दिया गया है। रेत के अवैध उत्खननए परिवहन के मामले में कार्यवाही नहीं करने पर राज्य सरकार ने यह कार्रवाई की है।
Sunday, August 31, 2025
Offcanvas menu