झपटमारी के आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। प्रार्थी जयराम सिन्हा पिता फुल सिंग सिन्हा, निवासी-जय स्तंभ चौक, राजनंदगांव ने थाना बसंतपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 30.05.2025 को यह प्रीमियम मदिरा दुकान भदौरिया चौक के पास था कि सामने से रोहन गनवीर आकर प्रार्थी के पैसे व शराब बोतल को झपटमारी कर भाग गया। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 235/2025 धारा 304 भारतीय न्याय संहिता के तहत् मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
मामले में विवेचना के दौरान आरोपी को पतासाजी हेतु टीम लगाया गया था। आरोपी रोहन गणवीर पिता चंदन गनवीर, उम्र-24 वर्ष, साकिन-प्रभात नगर, थाना-बसंतपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जो घटना में शामिल होना स्वीकार किया। आरोपी के पेश करने पर झपटमारी किये पैसा व शराब बोतल को बरामद कर प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के दिशा निर्देश पर असामाजिक तत्वों के विरूद्व अधिक-अधिक से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी कड़ी के दौरान थाना बसंतपुर क्षेत्रान्तर्गत चौखड़िया पारा एवं हल्दी, मोहड़ में परिशांति भंग करने वाले असामाजिक लोगों के संबंध में सूचना प्राप्त होने पश्चात प्राप्त सूचना के आधार पर पृथक-पृथक टीम रवाना किया गया था। उपरोक्त टीमों के द्वारा अनावेदकगणों कमलेश पटेलए, उज्जवल रजक एवं जसपाल सोनकर, पवन सोनकर के विरूद्व थाना बसंतपुर में इस्तगाशा धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तह्त् कार्यवाही कर अनावेदकगणों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों को पृथक-पृथक न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, सहायक उप निरीक्षक गोवर्धन देशमुख, प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, आशीष मानिकपुरी, कुश बघेल, अतहर अली, जामिन्द्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।