प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत नवनिर्मित आवास में ग्राम खुर्सीपार के भूनेश साहू ने किया गृह प्रवेश

Share This :

राजनांदगांव। सुशासन तिहार अंतर्गत जनपद पंचायत डोंगरगांव के ग्राम पंचायत खुर्सीपार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत नवनिर्मित आवास के हितग्राही ग्राम खुर्सीपार के भूनेश साहू को गृह प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भूनेश साहू को शाल,श्रीफल, उपहार एवं प्रतिकात्मक चाभी सौंपकर पूजा-अर्चना के साथ गृह प्रवेश कराया। श्री साहू को नवनिर्मित आवास के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश गांधी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागृति चुन्नी यदु, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विभा साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रंजिता पडौती, जनपद उपाध्यक्ष मनीष साहू, जनपद सदस्यगण, सरपंचगण, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव श्रीकांत कोर्राम, तहसीलदार डोंगरगांव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों व ग्रामीणजन उपस्थिति थे।