राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन पर मवेशी तस्कर के विरूद्व कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दिनांक-15.04.2025 को राजनांदगांव की ओर से बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 04-पीएक्स 1261 में चालक द्वारा मवेशियों को बिना चारा-पानी के क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरकर परिवहन करते कत्लखाना काकोडी, महाराष्ट्र की ओर ले जा रहा था। घटना दिनांक को एक आरोपी नाम आकाश भारती उर्फ आसू पिता तुलाराम भारती, उम्र-24 वर्ष, वार्ड क्रमांक-2, नवागांव-बजरंगपुर, थाना-लालबाग को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। घटना स्थल से एक आरोपी गुलशन साहू उर्फ राजू घटना दिनांक को फरार हो गया था, जिसे काफी प्रयास एवं पुलिस की सतर्कता से दिनांक 04.05.2025 को आरोपी गुलशन साहू उर्फ राजू को उसके निवास स्थान ग्राम-रिंगनी, थाना-पुराना, भिलाई, जिला-दुर्ग से घेराबंदी कर पकड़कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले, उपनिरीक्षक सुमेन्द्र कुमार खरे, सउनि एपी शीला, सैनिक भरत ठाकुर का विशेष योगदान रहा है।
फरार मवेशी तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
