महापौर मधुसूदन यादव ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा

Share This :

राजनांदगांव। महापौर मधुसूदन यादव अपने कक्ष में निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा एवं लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य सावन वर्मा की उपस्थिति में तकनीकि अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्यो की जानकारी लेकर स्वीकृत कार्य तत्काल प्रारंभ कराने एवं शौचालय मरममत के शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने योजना के कार्य को प्राथमिकता देकर समय सीमा में चालू कराने एवं चालू कार्य में तेजी लाकर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में महापौर श्री यादव ने उप अभियंताओं से शहर में चल रहे निर्माण कार्यो की वार्डवार जानकारी लेकर अप्रारंभ कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने तथा चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाकर कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सांसद, विधायक निधि के कार्य की जानकारी लेकर स्वीकृत कार्य तत्काल प्रारंभ कराने कहा। उन्होंने कहा कि सभी अभियंता आपस में सामंजस्य कर प्राथमिकता से कार्य करावे, जिस कार्य का प्राक्कलन तैयार नहीं हुआ है उसे तत्काल तैयार करे। उन्होंने महापौर व पार्षद निधि के कार्यो की जानकारी लेकर फण्ड की स्थिति के आधार पर पार्षद से चर्चा कर प्राथमिकता तय कर कार्य कराने कहा।
महापौर श्री यादव ने अधोसंरचना मद एवं अधोसंरचना पर्यावरण मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यो को शीघ्र प्रारंभ कराने कहा, जिस कार्य का कार्यादेश जारी नहीं हुआ है, उसका कार्यादेश तत्काल जारी कर कार्य प्रारंभ करावे। सभी अभियंतागण अपने अपने प्रभारित वार्ड के कार्यो की सत्त मानिटरिंग करे तथा कार्यालय मे भी समय निर्धारित कर बैठना सुनिश्चित करे और प्राक्कलन, कार्य की प्रगति, उपयोगिता प्रमाण पत्र बनाकर शासन को भेजे, निर्माणाधीन एवं पूर्ण कार्य का बिल बनाकर उच्च अधिकारियो को प्रेषित करे। उन्होंने डामरीकरण के कार्य की जानकारी लेकर शेष कार्य गुणवत्ता के साथ बारिश के पूर्व पूर्ण करने कहा। उन्होंने कहा कि सभी तकनीकि अधिकारी अपने अपने दायित्वों का इमानदारी से निर्वाहन कर प्रगति लावे, किसी भी प्रकार की समस्या पर उच्च अधिकारियों को अवगत करावे।
महापौर ने शहर में चल रहे शौचालय मरम्मत कार्य की प्रगति की जानकरी लेकर शेष कार्य 15 दिन के अंदर पूर्ण कराने कहा, ताकि बरसात में उसकी उपयोगिता हो सके। उन्होंने शासन द्वारा स्वीकृत योजना के कार्य 15वें वित्त आयोग के कार्य एवं अटल परिसर, एजुकेशन हब के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नालंदा परिसर के कार्य की भी जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाने कहा, जिससे समय सीमा में कार्य पूर्ण हो और विद्यार्थियों को इसका लाभ मिले। महापौर ने बजट प्रावधान अनुसार थोक मार्केट, पुत्री शाला, गुडाखू लाईन औषधालय एवं पुराना बस स्टैण्ड काम्पलेक्स निर्माण के संबंध में चर्चा कर चल रही प्रक्रिया में तेजी लाने कहा। उन्होंने इस संबंध में या अन्य कार्य के संबंध में शासन स्तर पर लंबित प्रकरण की जानकारी देने कहा, ताकि उसका निराकरण कराया जा सके।
निगम अध्यक्ष पारस वर्मा ने कहा कि निर्माण कार्य के लिए संबंध में संबंधित वार्ड के पार्षद से सम्पर्क कर अवगत करावे तथा निर्माण कार्यो की फाईल मे भी गति लावे, चल रहे कार्य एवं पूर्ण कार्य की समय पर बिलिंग करे। फाईल वर्क में लेट होने संबंधी ठेकेदारो की भी शिकायत प्राप्त होती है, समय पर फाईल बढ़ने व बिलिंग होने से आगे के कार्य में तेजी आवेगी।
बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, संजय वर्मा व दीपक खाण्डे, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम व प्र.सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा व वसीम खान सहित उप अभियंतागण व संबंधित लिपिक उपस्थित थे।