महापौर यादव चिखली व शंकरपुर में लोगों से हुए रूबरू, पानी की समस्या का समाधान करने सिंटेक्स टंकी लगाने दिए निर्देश

Share This :

राजनांदगांव। महापौर मधुसूदन यादव आज सुबह वार्ड नं. 5 व 9 में जल विभाग के प्रभारी सदस्य सुनील साहू तथा वार्ड पार्षद श्रीमती श्रुति लोकेश जैन एवं श्रीमती अपूर्वा समीर श्रीवास्तव के साथ चिखली एवं शंकरपुर वासियों से रूबरू हो उनकी समस्यों से अवगत हुए। उन्होंने पानी की समस्या के संबंध में चर्चा कर समस्याग्रस्त क्षेत्र में सिंटेक्स टंकी लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर उन्होंने चिखली स्कूल मैदान में खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें हॉकी वितरित किए।
महापौर श्री यादव चिखली वार्ड में भ्रमण कर वार्डवासियों से रूबरू हुए, साई मंदिर गली, केवट पारा के लोगों ने पानी नही आने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि गर्मी में कम प्रेशर के कारण पानी की समस्या आ रही है, इस क्षेत्र में सिंटेक्स टंकी लगाया जायेगा, जिसमें नल लगाकर पानी सप्लाई की जावेगी तथा टंकी को टैंकर के माध्यम से भरा जायेगा। उन्होंने वार्डवासियों से कहा कि पानी की समस्या को ध्यान में रखकर आवश्यकता अनुसार ही पानी का उपयोग करें, पानी का अपव्यय न करें।
इसी प्रकार महापौर श्री यादव शंकरपुर के विभिन्न गलियों में घुमकर पानी, सफाई आदि की जानकारी लिए। शंकरपुर गौरव चौक के बोर में सिंटेक्स टंकी लगाने की मांग पर टंकी लगाने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि टंकी लगने पर उसका देख-रेख आप लोगो को ही करना है, क्योंकि कई बार नल तोड़ने, खुला छोड़ने संबंधी शिकायत प्राप्त होती है, उसकी सुरक्षा का आप लोगों को ही ध्यान रखना है। बेलेकर गली में नाली का पानी जमा होने की शिकायत पर उसका निराकरण करने कहा तथा सरकारी कुंआ के पास मुक्तिधाम रोड़ में नाली बनाने की मांग पर प्रक्रिया करने अधिकारी को निर्देशित किये।
निरीक्षण के दौरान महापौर श्री यादव चिखली स्कूल मैदान में खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनसे खेल संबंधी चर्चा किये। चिखली के अलावा आस पास क्षेत्र के बच्चों को मैदान में खेलते देख, उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है, कि इतनी बडी तादात में बच्चे रोज खेलने आते है। आज-कल मोबाईल के कारण खेल के प्रति बच्चों का रूझान कम हो गया है। इसके अलावा हॉकी के नाम से पहचान रखने वाले हमारे शहर में हॉकी खिलाड़ी कम हो गये है, इसके बावजूद बच्चे उत्साह से हॉकी खेल रहे है, यह गर्व का विषय है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी मृणाल चौबे के साथ खिलाड़ी बच्चों को हॉकी वितरित कर अच्छा खेल का प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन करने कहा।