मुसराकला के देवलाला साहू एवं फूलमत बाई ने नवनिर्मित पक्का आवास में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ किया गृह प्रवेश

Share This :

राजनांदगांव। सुशासन तिहार अंतर्गत जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत मुसराकला में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शासन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास निर्माण पूर्ण करने वाले ग्राम मुसराकला के हितग्राही देवलाला साहू एवं श्रीमती फूलमत बाई को नवनिर्मित आवास में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश करवाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता सिन्हा, पूर्व जनपद सदस्य लक्ष्मीनारायण वर्मा, ग्राम पंचायत मुसराकला के सरपंच, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों व ग्रामीणजन उपस्थित थे। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश के लिए हितग्राही देवलाला साहू एवं श्रीमती फूलमत बाई को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही हितग्राहियों से मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत पक्का आवास मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया।