राजनांदगांव। नगर विकास की कडी में महापौर मधुसूदन यादव द्वारा मोहड़ वार्ड नं. 49 के मटियाखार में अधोसंरचना पर्यावरण निधि अंतर्गत 30.00 लाख रूपये की लागत से डब्लूएमएम रोड निर्माण कार्य का निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य सावन वर्मा, वार्ड पार्षद संजय रजक तथा पूर्व पार्षद शरद सिन्हा, वार्ड के वरिष्ठ अलख चंद्राकर सहित वार्डवासी की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया गया। पं. विनोद शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कराया। भूमिपूजन के पूर्व हितेश साहू, जागृत साहू, गोविंद श्रीवास, टुमन निर्मलकर, गिरधारी साहू, आनंद दास साहू, धमेन्द्र चौहान, भूपेश साहू ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
भूमिपूजन अवसर पर महापौर श्री यादव ने कहा कि शासन द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत उद्यान, तालाब सौंदर्यीकरण, मुक्तिधाम उन्नयन अंतर्गत स्वीकृत राशि से शहर में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कड़ी में वार्ड नं. 49 मोहड के मटियाखार में डब्लूएमएम रोड़ निर्माण कराने भूमिपूजन किया जा रहा हैै। रोड़ बन जाने से आवागमन में सुविधा होगी। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा। इसी प्रकार अन्य विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर वार्ड में कराये जायेगें। इस अवसर पर उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
मोहड़ मटियाखार में डब्लूएमएम रोड निर्माण के लिये महापौर ने किया भूमिपूजन
