राजनांदगांव पुलिस की बड़ी सफलता: अंतरराज्यीय डकैत गिरोह गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव।(नांदगांव टाइम्स) शहर में हाल ही में हुई दो डकैती की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के शातिर डकैतों के गिरोह को दबोच लिया है। थाना कोतवाली, बसंतपुर और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज,चार राज्यों में चली छापेमारी

शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने तकनीकी सहायता की मदद से आरोपियों की पहचान की और मध्यप्रदेश के हरदा, रायसेन, कटनी तथा उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में डकैती की वारदातों को स्वीकार किया।

चोरी के बाद शराब पीकर भागे, ट्रेन से लौटे घर

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद वे राजनांदगांव में ही शराब पीने रुके और फिर डोंगरगढ़ पहुंचकर ट्रेन से अपने-अपने गृह जिलों को लौट गए। पुलिस ने उनके पास से ₹725 नकद और वारदात में इस्तेमाल किया गया लोहे का रॉड जब्त किया है।

कोतवाली और बसंतपुर क्षेत्र में हुई थी डकैती की कोशिश

कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू चंद्रा कॉलोनी निवासी हेमंत साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके सूने घर का ताला तोड़कर चांदी के जेवर और नकद ₹2000 सहित कुल ₹21000 की चोरी की गई। वहीं, बसंतपुर के अर्बन रेनिसेंस सोसायटी में रहने वाले गुरविन बग्गा के घर में भी डकैत घुसे, लेकिन शोर मचाने पर भाग खड़े हुए। वहां कोई सामान चोरी नहीं हुआ।

वरिष्ठ अफसरों के निर्देशन में चली ऑपरेशन डकैत पकड़ो मुहिम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। नाकाबंदी कर विभिन्न रूटों पर निगरानी रखी गई और फिर आरोपियों को धर दबोचा गया।

जेल भेजे गए, पुरानी आपराधिक पृष्ठभूमि का भी खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया कि सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और इनके खिलाफ मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश के विभिन्न थानों में कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

टीम को मिलेगा ₹10,000 का इनाम, आईजी ने की घोषणा

इस सफल ऑपरेशन के लिए राजनांदगांव रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अभिषेक शांडिल्य ने संयुक्त टीम को ₹10,000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। कार्रवाई में थाना कोतवाली के निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू, साइबर सेल प्रभारी विनय पम्मार और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।