रात्रि कॉबिंग गश्त के दौरान संदिग्धों को थाना लाकर की गई पूछताछ

Share This :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक द्वारा शहर के सभी थाना-चौकी प्रभारी एवं उनके स्टाफ तथा रक्षित केन्द्र के बल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फालीन कर अपराधियों पर नकेल कसने एवं चोरी की घटना बढ़ने के संभावनाओं को देखते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि पेट्रोलिंग, पाइंट ड्यूटी एवं कॉबिंग गश्त के संबंध में विस्तार से ब्रीफ कर शहर भ्रमण कर संदिग्धों से पूछताछ करना, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वों तथा चोरी लूट की नीयत से घूमते संदिग्धों पर सतत् निगाह रखने व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक स्वयं थाना प्रभारी कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, ओपी चिखली, यातायात थाना तथा रक्षित केन्द्र व उनके बल के साथ शहर के एक एक गली-मोहल्लों, चौक-चौराहों में कॉबिंग गस्त किया तथा गुंडा बदमाश, रात्रि में मोटर सायकल से घूमते लड़कों, निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वों को रोक कर उनसे पूछताछ एवं तलाशी ली गई। आने-जाने वालों वाहनों को चेकिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध 112 प्रकरणों में 112 वाहन चालकों से 40,600 रूपये समन शुल्क लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई कार्रवाई। कॉबिंग गस्त के माध्यम से आमजनों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और गुंडा बदमाशों में भय का माहौल बना रहेगा। इसके साथ ही थाना डोंगरगढ़, घुमका एवं बागनदी पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में की गई कॉबिंग गश्त।