शासकीय क्षेत्रीय मुद्रणालय के सेवानिवृत्त कर्मचारी को दी गई विदाई

Share This :

राजनांदगांव। स्थानीय शासकीय क्षेत्रीय मुद्रणालय, राजनांदगांव के कर्मचारी राबिन्सन अपनी अधिवार्षिकी सेवावधि पूर्ण कर शनिवार, 31 मई को शासकीय सेवा से मुक्त हुए। मुद्रणालय के समस्त कर्मचारियों ने एक समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त साथी को भावभीनी बिदाई दी।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए छग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष व जिला सचिव तथा विभागीय उप समिति के जिला संयोजक आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस अवसर पर साहित्यिक तपोभूमि नगरी राजनांदगांव के प्रथम नागरिक महापौर मधुसूदन यादव, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मो. ईरफान शेख, शासकीय क्षेत्रीय मुद्रणालय के पूर्व उप संचालक अशोक कुमार, फादर जोसफ राज (कैथोलिक चर्च) विशेष रूप से उपस्थित हुए, जिनका स्वागत मुद्रणालय के समस्त कर्मचारियों ने किया। अतिथियों व कर्मचारियों के द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री राबिन्सन का गुलाल से तिलकाभिषेक करते हुए शाल व श्रीफल भेंट किया गया व यात्री बैग, स्टील का पानी ड्रम, दीवार घड़ी, मानपत्र व प्रतीक चिह्न (मोमेंटो) आदि उपहार भेंट किया गया। मंचासीन अतिथियों ने समारोह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त कर्मचारी से अपने पारिवारिक जुड़ाव विषयक प्रकाश डालते हुए अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री राबिन्सन के व्यक्तित्व और कृतित्व के साथ ही रियासतकालीन राजनांदगाव में मुद्रणालय का इतिहास व मुद्रणालय की कार्य प्रकृति के साथ ही नये मुद्रणालय भवन के निर्माण में कर्मचारी साथियों की भूमिका व संघर्ष पर भी बात करते हुए तथा बिदाई समारोह के माध्यम से अपने साथियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए वरिष्ठ साथियों की बनायी हुई इस भावपूर्ण परंपरा के लिए सराहना करते हुए कर्मचारियों की एकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसके साथ ही कर्मचारियों के द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। समारोह के अंत में स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गयी थी। इस अवसर पर मुद्रणालय के सभी कर्मचारी व परिवार के सदस्यों भी उपस्थित थे।