शीला थीजन स्कूल को नर्सरी की सिर्फ दो सीट बताना मंहगा पड़ा, कलेक्टर से हुई शिकायत

Share This :

राजनांदगांव। शहर के मोतीपुर निवासी पीड़ित पालक अजीत गोडाने ने कलेक्टर को लिखित शिकायत कर बताया है कि कैसे प्रायवेट स्कूलों के द्वारा गरीब बच्चों की आरक्षित सीटों को छिपाया जा रहा है।
अजीत गोड़ाने ने अपने लिखित शिकायत में बताया है कि ममता नगर स्थित शीला थीजन इंग्लिश मीडियम स्कूल के द्वारा इस शिक्षा सत्र 2025-26 में आरटीई के अंतर्गत कक्षा नर्सरी में गरीब बच्चों को अपने स्कूल में प्रवेश देने सिर्फ 2 सीट आरक्षित किया गया है। यानि पेमेंट सीट पर छह लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जो संभव हीं नहीं है।
पीड़ित पालक का कहना है कि शीला थीजन इंग्लिस मीडियम स्कूल के द्वारा विगत कई वर्षो से आरटीई के अंतर्गत गरीब बच्चों को प्रवेश देने सीट छिपाया जा रहा है, ताकि कम से कम गरीब बच्चों को अपने स्कूल में प्रवेश दिया जाए, इसलिए इस स्कूल की विगत पांच वर्षो में प्रवेशित बच्चों की उपस्थिति पंजी की जांच कराया जावे, यूडाईस कोर्ड में बच्चों के पैन नंबर की जांच कराया जावे।
पीड़ित पालक का कहना है कि ऐसा फर्जीवाड़ा शिक्षा विभाग के आरटीई नोडल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और आरटीई कक्ष प्रभारी के साथ सांठगांठ कर किया जा रहा है, क्योंकि स्कूल द्वारा दी गई सीटों की जानकारी को जिम्मेदार अधिकारी स्कूल जाकर प्रमाणित नहीं करते, जिम्मेदार अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर ही स्कूल द्वारा दी गई सीटों की जानकारी को प्रमाणित कर देते है।
जानकार बताते है कि यदि इस स्कूल की निष्पक्षता से जांच की जाए, तो अन्य स्कूलों के द्वारा भी जो कम सीटों की जानकारी दी गई है, उसका खुलासा हो सकता है। शहर में नामी निजी स्कूलों के द्वारा गरीब बच्चों को अपने स्कूलों में पढ़ाना नहीं चाहते है, यही वजह है कि आरटीई के अंतर्गत कम सीटों की जानकारी दी जाती है और जिम्मेदार अधिकारियों को कमीशन से मतलब है, तो स्थल निरीक्षण और भौतिक सत्यापन कौन करने जाता है।