मोहला। बुजुर्ग कृषक सुकालू राम निवासी नेड़गांव के एक मेहनती लेकिन सीमित संसाधनों वाले किसान हैं, लंबे समय से अपनी खेती के लिए सिंचाई की सुविधा की कमी से जूझ रहे थे। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी उम्मीदें जीवित थीं, लेकिन खेतों में पानी न पहुँच पाने के कारण उनकी मेहनत का फल अधूरा रह जाता था।
सुकालू राम ने सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में किसान समृद्धि योजना के तहत नलकूप खनन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। वर्षों से जल संकट झेल रहे सुकालू राम जैसे अनेकों किसानों की आवाज इस शिविर के माध्यम से न केवल सुनी गई, बल्कि त्वरित कार्यवाही के साथ समाधान भी हुआ।
आज जनपद पंचायत मानपुर नेड़गांव समाधान शिविर में उनका आवेदन निराकृत करते हुए उन्हें नलकूप खनन हेतु पंजीयन पत्र प्रदान किया गया। यह उनके लिए केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि आशा की एक नई किरण है — जो उनकी फसलों को जीवन देगी और परिवार को आत्मनिर्भर बनाएगी।
बुजुर्ग कृषक सुकालू राम ने समाधान शिविर में पंजीयन पत्र प्राप्त करते समय भावुक स्वर में शासन-प्रशासन के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने जीवन में कई बार कोशिश की, पर कभी भरोसा नहीं हुआ कि मेरी बात सच में कोई सुनेगा। अब उम्र ढल गई है, लेकिन आज जो सम्मान और समाधान मिला, वो दिल को छू गया। सुशासन तिहार ने हम जैसे छोटे और बुजुर्ग किसानों के लिए जो अवसर दिए हैं, वो पहले कभी नहीं मिले। प्रशासन के लोग यहाँ आए, हमारी बात सुनी, और उसी समय समाधान दिया — ये आज के ज़माने में बहुत बड़ी बात है। मैं ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ सरकार को, प्रशासन को और उन सभी को जिन्होंने इस योजना को हम तक पहुँचाया। अब भरोसा है कि सरकार हमारे साथ खड़ी है।
समाधान शिविर नेड़गांव में बुजुर्ग किसान सुकालू राम को मिला नलकूप, अब हर खेत तक पहुँचेगा पानी
