राजनांदगांव। सुशासन तिहार अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित समाधान शिविरों में श्रम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल अंतर्गत श्रमिकों का तत्काल श्रमिक पंजीयन कर श्रमिक कार्ड प्रदान किया जा रहा है। इसके साथ ही मंडल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। सुशासन तिहार अंतर्गत जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम सुकुलदैहान में आयोजित समाधान शिविर में 8 श्रमिकों का नया श्रमिक पंजीयन किया गया तथा 13 श्रमिकों का नवीनीकरण किया गया। शिविर में समाज सेवी खूबचंद पारख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रमिकों को श्रमिक पंजीयन कार्ड का वितरण किया गया। इसी तरह ग्राम टेड़ेसरा में आयोजित समाधान शिविर में 11 श्रमिकों का नया पंजीयन एवं 15 श्रमिकों का नवीनीकरण कर हितग्राहियों को श्रमिक कार्ड का वितरण किया गया।
समाधान शिविर में श्रमिकों का पंजीयन एवं नवीनीकरण कर तत्काल दिया जा रहा श्रमिक कार्ड
