सिंगदई मुक्तिधाम रोड होगा सीमेंटीकरण, महापौर यादव ने किया भूमिपूजन

Share This :

राजनांदगांव। सिंगदई वार्ड क्रमांक 50 मुक्तिधाम रोड में सीमेंटीकरण के लिए महापौर मधुसूदन यादव ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक डॉ. रमन सिंह एवं सांसद संतोष पाण्डे की अनुशंसा पर शहर में विकास कार्य कराये जा रहे है। विधायक एवं सांसद द्वारा वार्डो में विकास कार्य कराने विधायम सांसद निधि के अलावा अन्य मद में अनुशंसा कर राशि दिलाए है। इसी कडी में सिंगदई मुक्तिधाम रोड निर्माण के लिए अधोसंरचना पर्यावरण निधि अंतर्गत 30.00 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई, जिससे रोड निर्माण हेतु भूमिपूजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम रोड खराब हो गया था, जिसे बनाने की मांग की गयी थी, मांग अनुसार सीमेंट रोड बनाने प्रक्रिया की गयी और उसके निर्माण के लिए भूमिपूजन किया जा रहा है। उक्त रोड का निर्माण जल्द किया जायेगा, ताकि बारिश के पूर्व रोड मूर्त रूप ले सके।
कार्यक्रम में जल विभाग के प्रभारी सदस्य सुनील साहू, उप नेता प्रतिपक्ष व वार्ड पार्षद मुकेश साहू, पूर्व पार्षद राकेश रावटे व अरूण देवांगन तथा अलक चंद्राकर, कुशल साहू व अशोक देवांगन की उपस्थिति में महापौर श्री यादव ने मुक्तिधाम रोड निर्माण कार्य का पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू सहित वार्डवासी उपस्थित थे।