सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविरों में जनसामान्य को शासन की योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करें : कलेक्टर

Share This :

राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि सुशासन तिहार शासन की महत्वपूर्ण पहल है और इसके अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करें। समाधान शिविरों में जनसामान्य शासन की योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए। मोंगरा बैराज से पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। आयुष्मान वय वंदन कार्ड योजना के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए डोर टू डोर सर्वे करते हुए कार्य करने की जरूरत है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान वय वंदन कार्ड बन जाने से जरूरतमंदों को शासन की योजना से मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके संबंध में जानकारी के लिए अस्पताल में फ्लैक्स लगवाने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक हितग्राही लाभान्वित हो सकें। उन्होंने निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारियों से कहा कि प्राक्कलन समय पर प्रस्तुत करें। कार्यों की स्वीकृति होने के बाद बारिश के पहले कार्य पूरा हो जाना चाहिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन में आधार सिंडिंग से संबंधित आ रही तकनीकी दिक्कत को प्राथमिकता से दूर कराएं। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के उन्नयन, मरम्मत, रख-रखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ ही अस्पताल में पर्याप्त संख्या में कूलर-पंखा एवं अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती की प्रक्रिया प्रमाणिक एवं ईमानदारी से होनी चाहिए।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि प्राथमिकता देते हुए छूटे हुए किसानों का के्रडिट कार्ड बनवाएं। किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के साथ पशु पालकों के लिए भी बनाएं जाते है। इसके लिए उन्होंने संयुक्त तौर पर कृषि विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव, लीड बैंक, मत्स्य पालन विभाग को संयुक्त तौर पर किसानों की सुविधा के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के संबंध में गहन समीक्षा की तथा ग्रामीण क्षेत्रों से समन्वय करते हुए आवेदनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मिलने से उन्हें लाभ होगा। उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को लाईट चले जाने पर पर सुधार कार्य एवं व्यवस्था शीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के उद्यान के रखरखाव, सौंदर्यीकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिवनाथ नदी में होने वाली दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का बोर्ड लगाएं ताकि हादसों को रोका जा सके। उन्होंने सड़क निर्माण से जुड़े विभिन्न कार्यों की समीक्षा की तथा गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने के लिए कहा। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, शहर की पार्किंग के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वाटर एटीएम को मरम्मत करवाने, अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई करने, क्रेडा के बंद पड़े पंप को सुधरवाने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि आयुष्मान वय वंदन कार्ड के लिए डोर टू डोर सर्वे हेतु कोटवारों से मदद लेते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पोट्ठ लईका पहल के तहत गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।