अंकिता शर्मा बनेंगी राजनांदगांव की नई पुलिस अधीक्षक

Share This :

राजनांदगांव। राज्य सरकार ने शुक्रवार देर शाम चार जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया है। राजनांदगांव जिले की नई पुलिस अधीक्षक के रूप में सक्ती जिले की एसपी अंकिता शर्मा को पदस्थ किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, अंकिता शर्मा अपने सख्त प्रशासनिक रवैये और उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने सक्ती जिले में कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर कई सराहनीय पहल की थीं।

आदेश के मुताबिक, रतना सिंह को मनेंद्रगढ़ जिले की एसपी, प्रफुल्ल ठाकुर को सक्ती जिले का पुलिस अधीक्षक और पंकज चंद्रा को कोंडागांव जिले का कप्तान बनाया गया है।

राजनांदगांव में अंकिता शर्मा की पदस्थापना को लेकर पुलिस विभाग और आम नागरिकों में उत्सुकता देखी जा रही है। उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में जिले में कानून व्यवस्था और मजबूत होगी और पुलिसिंग में नई ऊर्जा का संचार होगा।