अंतर्राज्यीय महिला चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन महिला चोर और एक खरीददार नागपुर से गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। डोंगरगांव बस स्टैण्ड से सोने के जेवरात चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय महिला चोर गिरोह का कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने खुलासा करते हुए महाराष्ट्र के नागपुर से तीन महिला चोर और एक खरीददार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से गलाया हुआ 24.85 ग्राम सोना बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये आंकी गई है।
25 अगस्त को डोंगरगांव की रहने वाली 46 वर्षीय श्रीमती नीता शर्मा बस से मायके जाने के लिए निकली थीं। रास्ते में जंगलपुर के पास तीन महिलाओं ने बस में चढ़कर उनके पास बैठते हुए झगड़ा किया। राजनांदगांव पहुंचने पर उन्होंने पाया कि उनका चोकर, मंगलसूत्र, ईयररिंग और अंगूठी गायब है। अनुमानित कीमत करीब 2,50,000 रुपये थी। घटना की रिपोर्ट थाना डोंगरगांव में अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध दर्ज की गई।
त्रिनेत्र योजना के अंतर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर पुलिस टीम नागपुर पहुंची। वहां संतरापुर वार्ड नं. 01, थाना कन्हान में घेराबंदी कर तीन महिला आरोपियों बिजुरिया बाई गायकवाड़ (28 वर्ष), पूजा नाडे (30 वर्ष) एवं रेखा पात्रे (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।
तीनों ने पूछताछ में चोरी की बात कबूलते हुए बताया कि उन्होंने जेवर नागपुर के सतीष वर्मा (37 वर्ष) को बेचे, जो पेशे से सोनार है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सतीष वर्मा को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चोरी के जेवर खरीदकर गलाने की बात स्वीकार की। आरोपियों के पास से गलाया हुआ 24.85 ग्राम सोना बरामद किया गया।
चारों आरोपियों को राजनांदगांव लाकर विधिवत गिरफ्तार किया गया और दिनांक 29 अगस्त 2025 को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन और पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह एवं साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक योगेश कुमार पटेल, प्रधान आरक्षक जी. सिरील कुमार, महिला आरक्षक वर्षा धु्रव, साइबर सेल के उप निरीक्षक कैलाशचंद मरई, प्रधान आरक्षक बसंत राव, आरक्षक परिवेष वर्मा, योगेश राठौर सहित थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।