अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, प्रेम विवाद में दोस्त की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। थाना सोमनी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में प्रेम विवाद के चलते दोस्त ने दोस्त की हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शव जोरातराई रेलवे ट्रैक के किनारे मिला था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अनिल डौण्डे ने अपनी प्रेमिका से संबंध होने पर दोस्त अजय सिन्हा को रास्ते से हटाने की साजिश रची। अपने साथी तुलेश साहू के साथ मिलकर शराब पिलाकर चाकू और पत्थर से अजय की हत्या कर दी। बाद में कपड़े जलाकर और सबूत नष्ट कर दोनों आरोपी फरार हो गए थे।
दिनांक 7 सितंबर को जोरातराई रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सोमनी प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
पूछताछ में अनिल डौण्डे ने बताया कि मार्च-अप्रैल 2025 में वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गांव गया था। इस दौरान उसने अपने दोस्त अजय सिन्हा को अपनी प्रेमिका और उसके बच्चों का ध्यान रखने के लिए कहा था। अजय और उसकी प्रेमिका के बीच संबंध बन गए, जिसे अनिल ने बर्दाश्त नहीं किया। कई बार मना करने के बाद भी दोनों नहीं माने तो अनिल ने हत्या की योजना बनाई।
06 सितंबर की शाम अनिल ने तुलेश को साथ लेकर योजना बनाई और 07 सितंबर की सुबह जोरातराई रोड के पास शराब पिलाने के बाद विवाद हुआ। विवाद के दौरान तुलेश ने चाकू से हमला कियाए जिसके बाद दोनों ने मिलकर अजय की निर्मम हत्या की। इसके बाद चाकू झाड़ी में फेंककर जंगल की ओर भाग गए।
आरोपी अनिल डौण्डे और तुलेश कुमार साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी सोमनी प्रमोद श्रीवास्तव, आरक्षक डूलेश्वर साहू, गुलाब चंद्राकर, शंकर राव, क्षत्रपाल वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, ममता टोप्पो, तृप्ति सुर्यवंशी और साइबर सेल की टीम के निरीक्षक विनय पम्मार, सुमन कर्ष, जोगेश राठौर, हेमंत साहू व आदित्य सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।