अंबिकापुर की स्तुति जायसवाल ने गरबा में बिखेरा जादू, गायत्री स्कूल में गरबा महोत्सव रहा यादगार

Share This :

राजनांदगांव। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर लायंस क्लब के तत्वावधान में गायत्री स्कूल परिसर में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। देर रात तक चले इस आयोजन में अंबिकापुर से आई स्तुति जायसवाल की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने पूरे माहौल को भक्तिरस में सराबोर कर दिया।

महोत्सव की शुरुआत 27 सितंबर को माता रानी की पूजा-अर्चना से हुई, जिसका शुभारंभ लायंस क्लब संरक्षक लायन बलदेव सिंह भाटिया और सीआरसी ठकुरटोला डायरेक्टर स्मिता महोबिया ने किया। विशेष अवसर पर बागेश्वर धाम के आशीष गुप्ता और बागड़ी ब्रदर्स के योगेश बागड़ी की उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया।

पंजाबी थीम ने खींचा ध्यान
इस वर्ष गरबा महोत्सव की थीम रही ‘पंजाबी दा एक पटियाला’, जिसके अनुरूप प्रतिभागियों ने पारंपरिक पंजाबी वेशभूषा में प्रस्तुति दी। कस्तूरबा महिला मंडल एवं गौड़ ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने गरबा में विशेष सहभागिता निभाई। हल्की बारिश के बावजूद भक्तों के जोश में कोई कमी नहीं दिखी और माता की आराधना में श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे।

प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
थीम आधारित प्रतियोगिताओं में शानदार प्रस्तुति देने वालों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विजेताओं में शामिल रहे—

बेस्ट ड्रेसअप (किड्स): आयुष अग्रवाले

बेस्ट ड्रेसअप (मेल): दिव्यांश साहू

बेस्ट ड्रेसअप (फिमेल): लक्ष्मी साहू

परफेक्ट परफॉर्मेंस: रोशनी रायचा

बेस्ट एक्सप्रेशन: सुनैना साहू

बेस्ट गरबा (किड): आद्या साडू

बेस्ट गरबा (फिमेल): रानी गुप्ता

बेस्ट गरबा (मेल): दीपक सोनी

सोणी कुड़ी: कनक चौरसिया

सोणा मुंडा: कमल सिन्हा

जोरदार परफॉर्मेंस (गबरू मुंडा): अरुण छाबलानी, त्रिलोक यदुवंशी

बेस्ट किड: मनवीर सिंह अरोरा

बेस्ट फिमेल: पंखुड़ी हांक

बेस्ट मेल: विनायक गुप्ता

गरबा स्टार गर्ल: काव्या सोनी

गरबा स्टार बॉय: निकुम अग्रवाल

गरबा स्टार फिमेल: मिनाक्षी चंद्राकर

गरबा स्टार मेल: दीपक बंदवानी चंदान

स्पेशल गरबा स्टार: अंजना साहू

व्यवस्थाओं में रहा श्रेष्ठ समन्वय
मंच संचालन एवं आयोजन की व्यवस्था में अलका सुरजन, टीना खंडेलवाल, आरूसी गुप्ता, दीपिका दवे, नेहा गुप्ता, संतोष लोहिया, राजकुमार शर्मा, अशोक पवार, तरणदीप सिंह अरोरा, शोभा चौरसिया, शोभा शर्मा, सुरेश शर्मा, मुकेश चौबे, चंद्रिका प्रसाद सिन्हा, कंचन चौबे, मुकेश शर्मा, रणदीप सिंह भाटिया, मानव देशमुख, कोमल सिंह राजपूत, अर्चना दास, साधना तिवारी, माया शर्मा, रानी शर्मा, आशा गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

माता की भक्ति में डूबा रहा माहौल
पारंपरिक परिधानों, रंग-बिरंगे परिधानों और उमंग से भरपूर प्रस्तुतियों के साथ गरबा महोत्सव नवरात्रि की स्मृतियों में एक सुनहरा अध्याय जोड़ गया। आयोजन समिति की सूझबूझ और श्रद्धालुओं की भक्ति ने इस गरबा महोत्सव को अविस्मरणीय बना दिया।