राजनांदगांव। भगवान अग्रसेन महाराज और संत श्री झूलेलाल जी के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में अग्रवाल और सिंधी समाज का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से उनके निवास पर भेंट कर आरोपी अमित बघेल पर शीघ्र और सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि अमित बघेल द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से दोनों समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। समाजजनों ने पहले पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की थी, परंतु सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
इस पर डॉ. रमन सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि समाज और धर्म का अपमान किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विधिसम्मत कार्रवाई के लिए अनुशंसा करने का आश्वासन दिया और समाजजनों से शांति बनाए रखने की अपील की।
मुलाकात के दौरान शरद अग्रवाल, ब्रम्हानंद बजाज, आवतराम तेजवानी, अशोक अग्रवाल, रूपचंद भीमनानी, आलोक बिंदल, संतोष अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, बिशन अग्रवाल, अशोक सिंघल, दीपक अग्रवाल, मामराज अग्रवाल, भीमन धनवानी, गुरुमुखदास वाधवानी, विष्णु अग्रवाल, राजेश खोखरिया, हर्ष लोहिया, हर्ष अग्रवाल, अर्जुन वाधवानी, कौशल शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे।
अग्रवाल एवं सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने डॉ. रमन सिंह से की मुलाकात
