अटल परिसर में सुशासन तिहार, हितग्राहियों को मिले आवास व योजनाओं के लाभ

Share This :

राजनांदगांव। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार जी.ई. रोड स्थित अटल परिसर में नगर निगम द्वारा सुशासन तिहार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महापौर मधुसूदन यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ निगम अध्यक्ष टोपेंद्र सिंह पारस वर्मा, निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद अतिथियों ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।

निगम अध्यक्ष पारस वर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन तिहार के रूप में मनाया जा रहा है। उनके कार्यकाल में देश ने नई ऊंचाइयों को छुआ और उनकी नीतियों से आज भी जनकल्याण को दिशा मिल रही है। कार्यक्रम में हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से जुड़े अधिकार पत्र व प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं।

पार्षद सावन वर्मा व रवि सिन्हा ने कहा कि अटल जी ने भारत को नई दिशा देने के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। आत्मनिर्भर भारत का जो सपना उन्होंने देखा था, वह आज साकार हो रहा है।

निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि अटल जी केवल राजनेता ही नहीं, बल्कि संवेदनशील कवि और ओजस्वी वक्ता थे। उनके नेतृत्व में भारत को वैश्विक मंच पर पहचान मिली। सुशासन तिहार के तहत अटल परिसर में हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, साथ ही स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को आवंटित आवास के आवंटन पत्र, राशन कार्ड, जन्म एवं विवाह प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत छोटे व्यापारियों को ऋण वितरण किया गया, जिसमें 3 हितग्राहियों को 50 हजार, 2 को 25 हजार और 9 हितग्राहियों को 15 हजार रुपए के ऋण स्वीकृति पत्र दिए गए। नए हितग्राहियों से ऑनलाइन आवेदन भी कराए गए।

सुशासन दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 115 नगरीय निकायों में अटल परिसरों का ऑनलाइन लोकार्पण किया गया तथा विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण हुआ।

कार्यक्रम का संचालन संजीव मिश्रा ने किया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता दीपक खांडे व प्रणय मेश्राम, राजस्व अधिकारी राजेश तिवारी, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी, वार्डवासी और बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदियां मौजूद रहीं।