अतिक्रमण हटाने निगम की कार्यवाही, शिवाजी पार्क के बाजू से हटाये ठेला, गुरूद्वारा के पास पसरा नहीं लगाने नोटिस

Share This :

राजनांदगांव। नगर निगम सीमांतर्गत अवैध निर्माण एवं शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर प्रभावी रूप से रोकथाम करने के लिये निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा द्वारा गठित अतिक्रमण दस्ता शहर में प्रतिदिन निरीक्षण कर और शिकायत के आधार पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रही है। आज शिवाजी पार्क के बाजू लगे ठेला खोमचा हटाया गया और गुरूद्वारा के पास पसरा नहीं लगाने पसरा वालों को समझाईश दी गयी।
रोड एवं चौक-चौराहों में अतिक्रमण कर ठेला खोमचा रखने या मटेरियल व मलमा रखने की जानकारी होने पर नगर निगम की गठित दल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रही है। वहीं उनके द्वारा निरीक्षण के दौरान अतिक्रमित पाये जाने पर भी कार्यवाही की जा रही है। आज आयुक्त के निर्देश पर शिवाजी पार्क के बाजू ठेला लगाकर व्यवसाय किया जा रहा था, जिसमें से दो ठेला निगम की टीम ने हटाया एवं एक ठेला स्वयं के द्वारा हटा लिया गया, उसके आस पास के अन्य लोगों को भी ठेला खोमचा नहीं लगाने की समझाईश दी गयी है।
इसी कड़ी में गुरूद्वारा के पास ठेला खोमचा व पसरा लगाने वालों को पसरा हटाने समझाईश दी गयी है। साथ ही गुरूद्वारा कमेटी को नोटिस दिया गया है कि आप गुरूद्वारा के आस पास ठेला व पसरा न लगाने दें, क्योकि इससे यातायात बाधित होने के साथ-साथ गंदगी फैलती है। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने अतिक्रमण दस्ता से कहा कि शहर में जहां-जहां पर अतिक्रमण किया जा रहा हैै, उसे तत्काल हटाया जाये और संबंधित के विरूद्ध निगम प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाये। उन्होंने व्यवसायियों से भी कहा है कि वे अपने दुकान के अंदर ही समान रखे। साथ ही सडक में निर्माण समाग्री भी न रखे, अन्यथा अर्थदण्ड के साथ साथ जप्ती की कार्यवाही भी की जावेगी।