राजनांदगांव। अनंत चतुर्दशी पर्व को ध्यान में रखते हुए शहर में तैयारियों का जायजा लेने महापौर मधुसूदन यादव मोहारा स्थित विसर्जन कुण्ड पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विसर्जन से पहले कुण्ड की साफ सफाई, रंग-रोगन, साफ पानी की भराई और समुचित विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
महापौर ने कहा कि शहरवासियों को विसर्जन कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम समय-सीमा में पूरे किए जाएं। उन्होंने विसर्जन झांकी रूट की सड़कों पर जहां-जहां गड्ढे हैं, वहां पेचवर्क के निर्देश दिए। साथ ही शहरभर में स्ट्रीट लाइट मरम्मत और सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देने को कहा।
महापौर ने नालियों की सफाई को लेकर भी निर्देश देते हुए कहा कि बारिश के चलते जिन क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनती है, वहां कच्ची नालियों की खुदाई कर जल निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव सहित नगर निगम की टीम मौके पर उपस्थित रही। महापौर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि अनंत चतुर्दशी से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाएं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
अनंत चतुर्दशी को लेकर महापौर पहुंचे मोहारा, विसर्जन कुण्ड का किया निरीक्षण
