राजनांदगांव। शहर के प्रख्यात व्यवसायी अनिल बरडिया को कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) छत्तीसगढ़ के प्रदेश संरक्षक मंडल में मनोनीत किया गया है। उनके इस चयन पर राजनांदगांव जिला कैट परिवार में हर्ष की लहर है।
जिला अध्यक्ष राजू डागा ने बधाई देते हुए कहा कि अनिल बरडिया जी के नेतृत्व से जिला कैट नई ऊँचाइयों तक पहुँचेगा। व्यापारियों की समस्याओं का समाधान और भी सुगमता से होगा तथा संगठन की ताकत बढ़ेगी।
इस अवसर पर संतोष अग्रवाल, कोमल सिंह राजपूत, नथमल कोटड़िया, अशोक पांडे, सुरज बुद्धदेव, लक्ष्मण लोहिया, शरद अग्रवाल, आवतराम तेजवानी, मंसाराम मोटलानी, राजेश डागा, आलोक बिन्दल, राजा माखीजा, संजय तेजवानी, बृज किशोर सुरजन, प्रकाश काकरिया, फनेन्द्र बैद, विनेश चोपड़ा, ललित भंसाली, भागचंद गिड़िया, अमित खंडेलवाल, अशोक सोनी, बालू भंसाली, अशोक मोदी, नरेन्द्र डाकलिया, ज्ञानचंद नथलखा, राजेश जैन, मोती बैद, संजय रिझवानी, ललित मुणोत, अशोक कोचर, स्वरूप चोपड़ा, कुशाल पारख, किशन गिड़िया, सुदर्शन सुराणा, हेतल भोजानी, बालू शर्मा सहित जिला कैट परिवार के सदस्यों ने शुभकामनाएं दीं।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।