अपने लाडले विधायक का जन्मदिन मनाएगी संस्कारधानी, स्पीकर हाउस एवं शिवनाथ वाटिका में होगा आयोजन

Share This :

राजनांदगांव। संस्कारधानी के लोग आज अपने लाडले विधायक और विधानसभा के अध्यक्ष डा. रमन सिंह का जन्मदिवस धूमधाम से मनाएंगे। इस अवसर को जिला भाजपा के द्वारा उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर शहर सहित जिले भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह स्थानीय स्पीकर हाउस में दोपहर तीन बजे पहुंचेंगे। जहां डा. सिंह को जन्मदिन की बधाई देने के लिए प्रदेश भर के आये प्रबुद्ध नागरिकों एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पहुंच रहे हैं। इसके अलावा मठपारा स्थित शिवनाथ वाटिका में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने जनप्रिय नेता डॉ. रमन सिंह के सम्मान हेतु समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राजनांदगांव के अलावा अन्य जिलों के कार्यकर्ता भी सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री गजेंद्र यादव उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की कड़ी में स्पीकर हाउस में आयोजित रात्रि भोज में प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय सहित मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री भी उपस्थिति रहेंगे। यहां से रात्रि 9 बजे डॉ. रमन सिंह स्टेट स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने रवाना होंगे।
श्री राजपूत ने बताया कि जन्मदिन के अवसर पर डॉ. रमन सिंह दो दिन नगर प्रवास पर रहेंगे और विविध कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे।
जिला भाजपा के महामंत्री सौरभ कोठारी ने बताया कि डॉ. रमन सिंह का जन्मदिन समारोह के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत 51 वार्डों में स्वच्छता अभियान और 71 गांवों में वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम से होगी। श्री कोठारी ने बताया कि अपने नगर प्रवास के दौरान 16 अक्टूबर को डॉ. रमन सिंह दिव्यांग बच्चों और स्वच्छता दीदियों के साथ भी जन्मदिन मनाएंगे। इस मौके पर अंतराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में निर्मित जीम का उद्घाटन और गौरव पथ में नवनिर्मित प्रयास विद्यालय का शुभारंभ भी डॉ रमन सिंह करेंगे।
डॉ. रमन सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित संगीत सरिता में सुरों का रस प्रवाहित करने प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर आज राजनांदगांव पहुंचेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष भावेश बैद ने बताया कि राजनांदगांव के लाडले विधायक डॉ. रमन सिंह के जन्मदिवस के अवसर को भव्य स्वरूप देने के लिए युवा वेलफेयर फाउंडेशन तीन वर्षों से कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के 73वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए इस बार राजा बलरामदास स्टेट स्कूल में कैलाशा नाईट का आयोजन किया जा रहा है। श्री बैद ने बताया कि पद्मश्री सम्मान से सम्मानित देश के प्रसिद्ध पाप राक गायक कैलाश खेर आज प्रस्तुति देंगे। श्री बैद ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। दर्शकों की सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंध व्यवस्था की गई है। वहीं पार्किंग को लेकर व्यापक इंतजाम किये गए हैं।