अपर कलेक्टर ने नागतराई में राजस्व शिविर एवं ग्राम सभा का किया निरीक्षण

Share This :

राजनांदगांव। अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय द्वारा आज डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम नागतराई में आयोजित राजस्व शिविर एवं ग्राम सभा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व अधिकारियों को प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम अछोली में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के नक्शों का अवलोकन किया। उन्होंने वहां लौकी की फसल लगाने वाले किसान को प्रोत्साहित किया। किसान ने 75 डिसमिल में लौकी की फसल लगाई है तथा 45 दिन में उनकों 1 लाख 50 हजार रूपए की आय हुई है।