राजनांदगांव। पुराने लेन-देन के विवाद को लेकर युवक के अपहरण और मारपीट करने वाले चार आरोपियों को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा और काले रंग की थार वाहन (क्रमांक सीजी 08-क्यूई 9887) जब्त कर ली है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 अगस्त की शाम एक युवक ने थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पुराने लेन-देन को लेकर अमन जेम्स और विपिन जानवेल्स से विवाद हुआ था। उसी दिन वह अपने दोस्त के साथ एक्टिवा में कपड़े की डिलीवरी करने निकला था, तभी भदौरिया चौक के पास उसे रोकने की कोशिश की गई।
इसके बाद आरोपियों अमन जेम्स, विपिन जानवेल्स, विवेक राय, भावेश साहू उर्फ टीकू और अन्य ने उसे होटल किंग (कमला कॉलेज के पास) बुलाया, फिर जबरन स्कूटी में बैठाकर बॉडी टेक जिम के पास ले गए। वहां से काले रंग की थार कार में जबरदस्ती बैठाकर बरगई नाला के पास ले जाकर अश्लील गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और डंडे से मारपीट की। भावेश साहू ने युवक को नदी में फेंकने की कोशिश भी की।
पीड़ित की शिकायत पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 390/25 धारा 296, 351 (2), 115 (2), 126 (2), 140 (3), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा व थार वाहन जब्त किया। इसके बाद सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में अमन जेम्स पिता आरनेस्ट जेम्स, उम्र 20 वर्ष, निवासी स्टेशनपारा, पुलिस चौकी-चिखली, भावेश साहू उर्फ टीकू पिता द्वारिका साहू, उम्र 19 वर्ष, निवासी-बालगोविंद चौक, थाना-बसंतपुर, विपिन जानवेल्स पिता जेम्स जानवेल्स, उम्र 31 वर्ष, निवासी-स्टेशनपारा, पुलिस-चौकी चिखली एवं विवेक राय पिता विनोद राय, उम्र 23 वर्ष, निवासी-शांतिनगर, पुलिस चौकी-चिखली शामिल है।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक सतऊ राम नेताम, उप निरीक्षक नरेश सर्वा, आरक्षक आशीष मानिकपुरी, मोहसीन खान एवं बी-09 पेट्रोलिंग टीम की सराहनीय भूमिका रही।
अपहरण और मारपीट के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, थार वाहन व डंडा बरामद
