राजनांदगांव। गरीब परिवारों के अंतिम संस्कार में आर्थिक मदद देने वाली श्रद्धांजलि योजना के तहत अब प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 2500 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। पहले यह राशि 2000 रुपए थी, जिसे अब 500 रुपए बढ़ा दिया गया है।
इस फैसले पर महापौर मधुसूदन यादव ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सरकार की संवेदनशील सोच और गरीबों के प्रति सरोकार को दर्शाता है।
महापौर यादव ने कहा, “बीपीएल परिवारों में यदि किसी सदस्य की मृत्यु होती है तो अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग की जरूरत होती है। श्रद्धांजलि योजना गरीब परिवारों के लिए संकट की घड़ी में बड़ी मदद बनती है। सरकार द्वारा राशि में वृद्धि करना स्वागतयोग्य कदम है।”
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता के सुख-दुख में सहभागी बनकर काम कर रही है। मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार जनभावनाओं का सम्मान कर रही है और यह निर्णय उसी का प्रमाण है।
महापौर ने श्रद्धांजलि योजना की राशि में वृद्धि को गरीब हितैषी पहल बताया और इस निर्णय के लिए सरकार का एक बार फिर से आभार प्रकट किया।