अब बिना जाति प्रमाण पत्र के भी भर सकेंगे नवोदय विद्यालय प्रवेश फॉर्म

Share This :

डोंगरगढ़। जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। इस बार नवोदय विद्यालय समिति ने आवेदन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। अब विद्यार्थी बिना जाति प्रमाण पत्र अपलोड किए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हालांकि चयन के बाद प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
यह परीक्षा राजनांदगांवए खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों के अंतर्गत आने वाले कुल 9 विकासखंडों में आयोजित की जाएगी।
पिछले वर्ष नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए 21,067 आवेदन प्राप्त हुए थे, जबकि इस वर्ष अभी तक केवल 9,959 फॉर्म ही भरे गए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस बार फॉर्म भरने की रफ्तार धीमी है और जागरूकता की जरूरत है।
नवोदय विद्यालय भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित पूर्णतः आवासीय, निशुल्क और उच्च गुणवत्ता वाला विद्यालय है। यह सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है और इसके पूर्व छात्र देश-विदेश में प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं।
विद्यालय प्रशासन ने जिले के सभी अभिभावकों, शिक्षकों और शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारियों से अपील की है कि वे योग्य बच्चों के आवेदन समय पर भरवाएं। अब जाति प्रमाण पत्र के बिना भी फॉर्म भरना संभव है, जिससे प्रक्रिया आसान हो गई है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 है। यह सूचना जनहित में जारी की गई है।