अभद्र टिप्पणी पर भड़का सिंधी समाज, ज्ञापन सौंपकर एफआरआई की मांग की गई

Share This :

राजनांदगांव। सिंधी समाज द्वारा अमित बघेल द्वारा रायपुर में सिंधी समाज पर अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एफआईआर करने की मांग को लेकर सिंधी समाज ने पुलिस अधीक्षक के नाम से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
सिंधी समाज के अर्जुन दास पंजवानी, ब्रह्मानंद बजाज, अर्जुनदास पंजवानी एवं रूपचंद भीमनानी ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि अमित बघेल (अध्यक्ष जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी) द्वारा एक मीडिया बयान में सिंधी समाज के पूज्यनीय इष्टदेव संत झूलेलाल के विरुद्ध आप्पतिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए सिंधी पाकिस्तानी शब्दों का उपयोग किया गया, जबकि सिंधी समाज अविभाजित भारत का एक अंग सिंध प्रदेश में निवासरत था। विभाजन की सर्वाधिक पीड़ा हमारे पूर्वजों ने झेली है, आज हमारा समाज भाषा के नाम पर या किसी भी प्रकार की मांग नहीं करता, बल्कि हमारा समाज बढ़ते कदम और विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से मानवता के नाते सर्व समाज की सेवा हेतु तन मन धन से जुटा रहता है।
अतः अमित बघेल जैसे मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति का बाहर रहना समाज एवं प्रदेश के लिए घातक होगा।
इस बयान से न केवल सिधी समाज, अग्रवाल समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि लाखों लोगों के आराध्य झूलेलाल सांई, महाराजा अग्रसेन जी, प्रेरणा स्रोत पं. श्याम प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जी, जिससे सम्पूर्ण समाज में रोष व्याप्त है।
अतः पुलिस अधीक्षक से निवेदन है कि अमित बघेल के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर विधि अनुसार कठोर कार्रवाई की जाए।
सिंधी समाज ने मांग की यदि अमित बघेल के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो संपूर्ण सिंधी समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में विजय गंगवानी, भीमन धनवानी, हरीश मोटलानी, राजकुमार डुलानी, प्रहलाज चेतवानी, राजकुमार लालवानी, अशोक तेजवानी, मुकेश आहुजा, सुनील उभरानी, प्रकाश वाधवानी, कमल, दीपक चंदवानी, तरुण लहरवानी एवं अमर लालवानी सहित बड़ी संख्या मे सामाजिक बंधु उपस्थित थे।