अमानत में खयानत : कंटेनर ट्रक चालक व कबाड़ी गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। अमानत में खयानत के गंभीर मामले में थाना लालबाग पुलिस ने कंटेनर ट्रक चालक और चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी संचालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसारए प्रार्थी ने दिनांक 13.11.25 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका ड्राइवर कमलेश शुक्ला (45), उड़िसा से नागपुर तक 7.350 टन वजन वाले कार्टून बाक्स पहुंचाने के लिए ट्रक क्रमांक एमएच 20-ईजी 4295 में सामान लोड कर रहा था। लेकिन आरोपी ने सामान कबाड़ी को बेचकर ट्रक को राजनांदगांव के जेएम पेट्रोल पंप पर खड़ा छोड़ फरार हो गया। चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग 1,32,000 रुपए है।
घटना में प्रयुक्त ट्रक की कीमत 10 लाख रुपए है। आरोपी के कब्जे से नगद 5,000 रुपए और मोबाइल (10,000 रुपए) भी जप्त किया गया। पुलिस ने तकनीकी सहायता और लोकेशन के आधार पर आरोपी कमलेश शुक्ला को धरसीवा, रायपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कबाड़ी अमित सायतोडे (36) को चोरी का सामान बेचने की जानकारी दी। दोनों ने अपराध करना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में कमलेश शुक्ला पिता शिवगड़ू शुक्ला, बुट्टी बोरी, नागपुर (महाराष्ट्र) एवं अमित सायतोडे पिता दीप नारायण सायतोडे, बाबाधाम, सिलतरा, थाना-धरसीवा, जिला-रायपुर शामिल है।
पूरी कार्रवाई में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, प्रधान आरक्षक प्रभात तिवारी, महिला प्रधान आरक्षक खुशबु नागवंशी, आरक्षक प्रशांत भदौरिया, कमल किशोर यादव की भूमिका सराहनीय रही।