डोंगरगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमृत काल की भावना और पंच प्रण के संकल्प को साकार करती हुई केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत स्टेशन परिसर में अमृत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार मंडल के नामित अधिकारियों ने यात्रियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल की रेलवे सलाहकार समिति सदस्य एवं भाजपा शहर मंडल डोंगरगढ़ की मंत्री अलका जयेश सहारे रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 10 वर्षों में डोंगरगढ़ स्टेशन का सर्वांगीण विकास हुआ है।
उन्होंने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर, आधुनिक प्रतीक्षालय, सौंदर्यीकरण, दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं और प्लेटफॉर्म का उन्नयन जैसे कई कार्य पूरे हो चुके हैं।
सहारे ने कार्यक्रम के मंच से कालकापारा रेलवे अंडरब्रिज की मरम्मत, रनिंग रूम से पार्किंग तक फूट अंडर ब्रिज के निर्माण की भी मांग की। उन्होंने आशा जताई कि रेल प्रशासन इन आवश्यकताओं पर भी शीघ्र कार्य करेगा।
इस अवसर पर स्टेशन मास्टर, रेलवे कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, यात्री और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों की समस्याएं सुनीं और उन्हें यथासंभव समाधान का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम के दौरान स्टेशन परिसर में स्वच्छता और यात्री सुविधा को लेकर रेलवे की प्रतिबद्धता भी स्पष्ट रूप से झलकी।
अमृत भारत योजना से बदली डोंगरगढ़ स्टेशन की तस्वीर, यात्रियों को मिल रही आधुनिक सुविधाएं
