राजनांदगांव। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के विभाग मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार गुप्ता को विश्व हिन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ का प्रदेश प्रमुख नियुक्त किया गया है। यह घोषणा बिलासपुर में आयोजित परिषद की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक के दौरान की गई। अरुण गुप्ता विगत कई वर्षों से संगठन में सक्रिय रहते हुए विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते आ रहे हैं।
श्री गुप्ता पिछले 14 वर्षों से जिला न्यायालय राजनांदगांव में अधिवक्ता के रूप में कार्यरत हैं और वर्तमान में फास्ट ट्रैक कोर्ट में शासकीय विशेष लोक अभियोजक के पद पर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संगठन में उनकी दीर्घकालीन सक्रियता, समर्पण और विधि क्षेत्र में उनके अनुभव को देखते हुए परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ताओं का समाज के सभी वर्गों से सीधा जुड़ाव होता है। इसलिए विधि व्यवसाय में रत और राष्ट्र, धर्म तथा संस्कृति के लिए निःस्वार्थ सेवा भाव रखने वाले अधिवक्ताओं को जोड़ना उनका प्राथमिक उद्देश्य रहेगा। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद एक सामाजिक व धार्मिक संस्था है, जो समाज हित में सतत कार्यरत है और विधि प्रकोष्ठ के माध्यम से भी समाजसेवा के कार्यों को और अधिक सशक्त किया जाएगा।
श्री गुप्ता की नियुक्ति पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं, अधिवक्ता साथियों, अग्रहरि समाज के लोगों और इष्ट मित्रों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाइयां दीं।
अरुण गुप्ता बने विश्व हिन्दू परिषद विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख
