राजनांदगांव। डोंगरगढ़ पुलिस ने शनिवार को अवैध जुआ खेलते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम जब्त की। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम लगातार गश्त और पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों पर नजर रख रही है।
पहले मामले में आरोपी विरेंद्र निषाद (26 वर्ष) निवासी दंतेश्वरी पारा वार्ड नंबर 2 डोंगरगढ़, पुराना नेहरू कॉलेज के पास सट्टा जुआ खेलते पकड़ा गया। उसके पास से 760 रुपए नगद, कागज पर लिखी पर्चियां और एक डॉट पेन जब्त किए गए।
दूसरे मामले में आरोपी मुस्ताख बेंग (40 वर्ष) निवासी रजा नगर वार्ड नंबर 20 डोंगरगढ़, सब्जी मंडी ओवरब्रिज के नीचे जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 660 रुपए नगद, कागज की पर्चियां और एक डॉट पेन बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी अवैध रूप से धन अर्जित करने के लिए सट्टा.पट्टी का काम कर रहे थे। इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
अवैध जुआ गतिविधियों पर डोंगरगढ़ पुलिस की पैनी नजर, दो जुआरी गिरफ्तार
