अवैध धान परिवहन पर चिल्हाटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 390 बोरी धान जप्त

Share This :

मोहला। सुघघर जन-सुरक्षित जिला अभियान के तहत चिल्हाटी पुलिस ने अवैध धान परिवहन के विरुद्ध महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। पुलिस ने महाराष्ट्र के कटिनगर, गोंदिया से धमतरी की ओर ले जाए जा रहे ट्रक एम 29 एएन 3786 को घेराबंदी कर रोकते हुए 390 बोरी धान (लगभग 259.20 मि्ंटल) मौके पर ही जप्त किया।
पुलिस अधीक्षक मोहला.मानपुर.अंबागढ़ चौकी यशपाल सिंह के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में की गयी इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना चिल्हाटी प्रभारी उपनिरीक्षक संजय मेरावी ने किया।
जानकारी के अनुसार, थाना चिल्हाटी क्षेत्र में पुलिस टीम अवैध गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखे हुए थी। इसी दौरान संदिग्ध ट्रक के गुजरने की सूचना मिली, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन को रोका गया। पूछताछ के दौरान चालक संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद धान की पूरी खेप को जब्त कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध धान परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसे प्रकरणों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।