राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लालबाग नवरत्न कश्यप के नेतृृत्व में थाना लालबाग क्षेत्रांतर्गत अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं चाकूबाज के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश पर थाना लालबाग पुलिस द्वारा अभियान चलाकर ढाबा में शराब पीने के लिए जगह मुहैया कराने वाले देवांगन ढाबा के संचालक शंभू लाल देवांगन पिता भरत लाल, उम्र 54 पता देवांगन, ढाबा पेंड्री, थाना-लालबाग, भापेजी ढाबा संचालक मोहम्मद हासिम खान पिता नसीर खान, उम्र 55, पता-वार्ड क्रमांक 9, शंकरपुर, चौकी-चिखली, पायल ढाबा का संचालक मनीष तेजवानी पिता निर्मल तेजवानी, उम्र 27 वर्ष, साकिन नंदई, थाना-बसंतपुर, बिहार पटना ढाबा संचालक उदेश यादव पिता स्व. मोहन यादव, उम्र 25 वर्ष, साकिन पेंड्री बस्ती, वार्ड क्रमाकं 20, थाना-लालबाग, मंडावी ढाबा का संचालक बलराम कोर्राम पिता बिरसिंग कोर्राम, थाना-लालबाग पांचों अपने-अपने ढाबा में शराब पिलाने के जगह मुहैय्या कराते मिले, जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।
इसी क्रम में सार्वजनिक आम जगह पर शराब पीते मिले जिसमें अमरजीत कुमार राय पिता बालदेव राय, उम्र 32 वर्ष, साकिन सिंगल ब्लॉक नंबर 269, अटल आवास पेंड्री, थाना-लालबाग, सौरभ टेम्भुरकर पिता नरेन्द्र टेम्भुरकर, उम्र 25 वर्ष, पता बख्तावर चाल, तुलसीपुर, थाना-कोलवाली, अंकित उईके पिता स्व. महेन्द्र, उम्र 25 वर्ष, पता बख्तावर चाल, तुलसीपुर, थाना-कोतवाली, हितेश देवांगन पिता अशोक देवांगन उम्र 27 वर्ष, पता बख्तावर चाल, तुलसीपुर, थाना-कोतवाली एवं वसीम खान पिता मुस्तकीन खान, उम्र 24 वर्ष, पता तुलसीपुर, थाना-कोलवाली सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।
Monday, July 21, 2025
Offcanvas menu