राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत चिखली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 10.98 लीटर देसी और अंग्रेजी शराब, एक एक्टिवा वाहन सहित कुल 36,520 रूपये का सामान जब्त किया गया है।
23 जुलाई की शाम करीब 7 बजे, गठुला रोड स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के पास से अभियुक्त दामोदर कोसरे (30 वर्ष), निवासी ग्राम भटगांव थाना घुमका को पकड़ा गया। उसके कब्जे से देसी प्लेन मदिरा की 20 सीसी (प्रत्येक 180 एमएल) कुल 3.6 लीटर शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 1600 रूपये आंकी गई है।
24 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त सरजू विश्वकर्मा (42 वर्ष), निवासी शीतला मंदिर रोड, चिखली को अवैध रूप से अंग्रेजी शराब के परिवहन करते हुए पकड़ा। उसके पास से गोवा स्पेशल व्हिस्की की 20 सीसी (प्रत्येक 180 एमएल), कुल 3.6 लीटर शराब कीमत 2400 रूपये और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा सीजी 08-जे 0363 (मूल्य लगभग 30,000) को जब्त किया गया।
तीसरे मामले में, पुलिस ने अभियुक्त सत्तु सिन्हा (42 वर्ष), निवासी मोतीपुर, चिखली की ए-टू-जेड खजानी दुकान पर दबिश दी। वहां से जम्मू स्पेशल व्हिस्की की 21 सीसी (प्रत्येक 180 एमएल) कुल 3.78 लीटर शराब कीमत 2520 रूपये बरामद की गई।
तीनों प्रकरणों में पुलिस ने कुल 10.98 लीटर शराब, 6,520 रूपये कीमत की शराब और एक एक्टिवा वाहन 30,000 मूल्य का जब्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, आरक्षक मनोज जैन, मिर्जा असलम, आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी, वाहन चालक वर्मा सहित चौकी चिखली स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।
अवैध शराब के तीन मामलों में 10.98 लीटर शराब और एक्टिवा वाहन जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
