अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ राजनांदगांव पुलिस ने शुक्रवार को जबरदस्त कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत 10 प्रकरण दर्ज किए हैं। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई अमल में लाई गई।
जानकारी के अनुसार, 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत 5 अजामानतीय प्रकरण, 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत 3 जमानतीय प्रकरण तथा 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत 2 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
पुलिस ने 8 आरोपियों के कब्जे से कुल 278 पौवा देशी शराब जिसकी कीमत 24,630 रुपये है, और 151 पौवा अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत 18,360 रुपये है, जब्त की। साथ ही बिक्री रकम के तौर पर 5,550 रुपये नगद भी पुलिस ने बरामद किया। जप्त शराब एवं नगदी की कुल कीमत 48,540 रुपये बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि दिनांक 12 सितंबर को अवैध शराब तस्करों के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना व चौकियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर डोंगरगढ़, कोतवाली, बसंतपुर, ओपी चिखली और चिचोला थानों ने 5 आरोपियों के कब्जे से 226 पौवा देशी शराब और 151 पौवा अंग्रेजी शराब बरामद की। वहीं, 3 आरोपियों के कब्जे से 52 पौवा देशी शराब और नगद राशि भी जब्त की गई। इसके अलावा मोहारा एवं तुमड़ीबोड़ ओपी ने 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत 2 मामलों में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा।
पुलिस ने कहा कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी स्तर पर इस अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।