राजनांदगांव। जिले में अवैध शराब बिक्री और सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत विगत दो दिनों में 35 प्रकरणों में 35 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की गई है।
अभियान के दौरान अवैध शराब तस्करों, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों तथा सुविधा उपलब्ध कराने वाले आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 34(2) आबकारी एक्ट के 6 प्रकरण, 34(1) के 6 प्रकरण और 36(च) एवं 36(सी) के तहत 23 प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।
इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 417 पौवा देशी शराब, जिसकी कीमत 32,778 रुपये, 22 पौवा अंग्रेजी शराब कीमत 4,600 रुपये, 25 लीटर महुआ शराब कीमत 5,000 रुपये समेत कुल 42,378 रुपये की अवैध शराब जब्त की गई है। इसके अलावा शराब तस्करी में प्रयुक्त 3 नग मोटरसाइकिल जिसकी कुल कीमत 1,70,000 रुपये है, को भी पुलिस ने जब्त किया है।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 15 आरोपियों के विरुद्ध 36(च) आबकारी एक्ट के तहत तथा शराब पीने के लिए सुविधा उपलब्ध कराने वाले 8 आरोपियों के खिलाफ 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) श्री मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, घुमका, गैंदाटोला, छुरिया, बोरतलाव, चिखली ओपी, तुमड़ीबोड़ तथा सायबर सेल राजनांदगांव द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
पुलिस द्वारा जब्त शराब, वाहन एवं अन्य सामग्री की कुल कीमत 2,13,248 रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने बताया कि अवैध शराब विक्रेताओं एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई जारी रहेगी।