अवैध शराब बिक्री करते एक आरोपी गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के मार्गदर्शन में थाना बसंतपुर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी रज्जन यादव पिता चुग्नू राम यादव (उम्र 55 वर्ष), निवासी बांसपाईपारा, राजनांदगांव, थाना बसंतपुर को अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 12 पौवा देशी मसाला शराब जप्त की गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अवैध रूप से धन अर्जित करने की नीयत से शराब बिक्री कर रहा था। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 527/25, धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर, उनि नरेश सार्वा एवं सउनि मनमोहन साहू की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस ने बताया कि शराब कोचियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।