अवैध शराब बिक्री करने वाला युवक चिचोला पुलिस के हत्थे चढ़ा

Share This :

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत चिचोला चौकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब बिक्री करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से अंग्रेजी शराब की 31 पौव्वा बोतलें जब्त की गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसारए दिनांक 09 नवम्बर 2025 को पुलिस चौकी चिचोला प्रभारी निरीक्षक योगेश पटेल के नेतृत्व में हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम धनडोंगरी में दबिश दी गई। इस दौरान आरोपी शत्रुहन कंपी पिता स्व. संतराम कंवर (आयु 31 वर्ष), निवासी-धनडोंगरी, थाना- छुरिया को एक प्लास्टिक के थैले में शराब रखे हुए पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 04 पौवा जम्मू स्पेशल व्हिस्की और 26 पौवा गोल्डन गोवा सुपीरियर व्हिस्की (कुल 5.4 लीटर, कीमत 3120 रूपये) तथा बिक्री की राशि 150 रूपये जप्त की। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पूरी कार्रवाई में अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन एवं चौकी प्रभारी योगेश पटेल, सउनि वीरेंद्र नाविक, आरक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।