अवैध शराब बिक्री पर औंधी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, कोचिया गिरफ्तार

Share This :

मोहला। अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत औंधी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पाले भट्टी में दबिश देकर अंग्रेजी शराब बेचने वाले एक कोचिया को गिरफ्तार किया। आरोपी संजीत साना उर्फ लंबू, निवासी पाले भट्टी से 26 पौवा गोवा व्हिस्की तथा 2 पौवा आरएस अंग्रेजी शराब, कुल 5.040 बल्क लीटर शराब जिसकी कीमत लगभग 3,360 रुपये आंकी गई, मौके पर ही जप्त की गई।
पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी वायपी सिंह के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में थाना औंधी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप मारकंडेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
सूत्रों के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर-दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना की पुष्टि होने पर टीम ने तुरंत घेराबंदी कर दबिश दी और शराब के पाउच बरामद कर लिए। आरोपी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद उसे मौके पर ही धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने देहाती नालिशी दर्ज कर अपराध क्रमांक 00/2025 कायम किया है और मामले की विवेचना जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।