डोंगरगढ़। थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब बिक्री और शराब सेवन के लिए सुविधा उपलब्ध कराने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 12 और 13 सितंबर 2025 को विभिन्न स्थानों पर की गई।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी आशीष कुंजाम के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री, तस्करी, संदिग्ध व्यक्तियों, सटोरियों, पॉकेटमारों, चाकूबाजों एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में सकुन खोब्रागढ़े पत्नी संतोष खोब्रागढ़े, उम्र 51 वर्ष, निवासी बीड़ी कॉलोनी, इंदिरा नगर, अजीम शेख पिता अब्दुल शेख, उम्र 32 वर्ष, निवासी-कश्मीरीपारा, डोंगरगढ़, भूपेन्द्र राजपूत पिता केदार सिंह राजपूत, उम्र 51 वर्ष व कुबेर राजपूत पिता भूपेन्द्र राजपूत, उम्र 21 वर्ष, निवासी-दंतेश्वरी पारा को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 456/2025, धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं रमेश पासी पिता स्व. पुरन पासी, उम्र-56 वर्ष, निवासी बुधवारी पारा, वार्ड क्रमांक 14, डोंगरगढ़ के खिलाफ अपराध क्रमांक 459/2025, धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट, कुंदन साहू पिता सुडूराम साहू, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम लाल बहादुर नगर, ओपी चिचोला के खिलाफ अपराध क्रमांक 460/2025, धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट, मनोज वर्मा पिता कार्तिक वर्मा,, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम रेंगाकठेरा, वार्ड क्रमांक 03 अपराध क्रमांक 461/2025, धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह, सउनि मुजीब रहमान कुरैशी, विजय साहू, प्रधान आरक्षक अखिल अम्बादे, प्रकाश चंद्रवंशी, आरक्षक योगेन्द्र देशमुख, अरुण मनहर, योगेश साहू, कमल कुमार केंवट, किशन कुमार चंद्र, अजय कुमार पाटले और मिल्कन वाल्टर की सराहनीय भूमिका रही।
थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें।
अवैध शराब बेचने वालों पर डोंगरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सात आरोपी गिरफ्तार
